अज्ञात कारणों से SECL कर्मी की बेटी ने लगाई फांसी, परिजनों में पसरा मातम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। यहां एसईसीएल गेवरा में इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के मेंबर सीताराम साहू की बेटी की कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। घटना के समय रोशनी घर में अकेली थी। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मृतका रोशनी साहू उम्र (27 वर्ष) की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश उसके कमरे में मिली है। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। परिजन सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि 11 मार्च मंगलवार को घटना के दिन दोपहर करीब 3 बजे पिता-पुत्री के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई थी। शाम को जब सीताराम साहू घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई, उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और वे घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किए जहां कमरे में रोशनी की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली। घटना की जानकारी मिलते ही श्रमिक नेता के घर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर एनसीएच अस्पताल गेवरा के मर्चुरी भेजा गया। रोशनी की 4 चार साल पहले शादी हुई थी। रोशनी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद से कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है।