रहस्यमय तरीके से लापता हुए 3 कॉलेज छात्र, हसदेव नदी के किनारे मिले कपड़े और बाइक, तलाश में जुटी पुलिस…..
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां CSEB कॉलोनी क्षेत्र के निवासी 2 युवक, व अयोध्यापुरी का निवासी 1 युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। तीनों युवक के कपड़े हसदेव नदी के किनारे मिले हैं जिससे नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची है और तीनों युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। तीनों लापता छात्रों की पहचान आशुतोष सोनिकर (18 वर्ष) आईटीआई के छात्र रूप में हुई जबकि 2 छात्र, बजरंग प्रसाद (19वर्ष) और सागर चौधरी (26 वर्ष) सीएसईबी कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है जो कि पीजी कॉलेज के छात्र हैं। तीनों छात्र 3 फरवरी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घर से घूमने जाने के नाम से निकले और अचानक लापता हो गए। परिजनों, रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद पुलिस को दर्री इस घटना की सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची दर्री पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े पड़े लावारिस हालत में मिले।आशंका जताई जा रही है कि नदी में नहाने के दौरान तीनों डूब गए होंगे। वहीं मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है युवकों की तलाश जारी है।