दो भारी वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, चालक की हालत गंभीर
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है। यहां पसान जटगा के बीच तिलाईडाड़ जंगल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहगीरों की मदद से घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा पसान जटगा के बीच तिलाईडाड़ जंगल के पास हुआ है। यहां एक ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रागीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से किसी तरह चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के लगने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।