खेल के दौरान बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, जिंदा जलकर हुई मौत, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना….
जशपुर/प्रथम आवाज़ न्यूज: जशपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है यहां पैरावट में आग लगने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चों ने खेलते-खेलते ही माचिस लेकर पैरा में आग लगाई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे पैरावट में आग फैल गई। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली गांव की है। जहां दो नाबालिग बच्चे स्कूल से लौटने के दौरान लगभग 2 बजे खलिहान में रखे पैरावट में खेल रहे थे। खेलते- खेलते एक बच्चे ने माचिस लेकर पैरा को आग लगा दी। देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि, बच्चा बाहर न आ सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे ने भागकर अपनी जान बचा ली, और इसकी जानकारी परिजनों को दी। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा कि, भीषण आग लगी हुई है तो तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। आग को बुझाने का प्रयास किया गया, बच्चे को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।