सनकी पति ने की पत्नी की हत्या, दो बच्चों के सामने दिया वारदात को अंजाम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में पत्नी व बच्चों को जंगल घूमने ले गया पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। पति ने अपने 2 बच्चों के सामने हत्या वारदात को अंजाम दिया। मामले में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पति ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला मामला बांगो थाना क्षेत्र के पतोड़ियाडांड का है। 16 दिसंबर को पति विशाल आरमो (28 वर्ष) अपनी पत्नी धनमती (24 वर्ष) और बच्चों को गांव से 5 किलोमीटर दूर अरसिया गांव के जंगल में घुमाने ले गया था। वापसी के दौरान पहाड़ी घाटी पार करते समय पत्नी थक गई थी। वह चल नहीं पा रही थी। वह थककर बैठी थी, जिसपर आरोपी पति ने बार-बार आगे बढ़ने के लिए कह रहा था। जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने पति को गाली दे दी गाली सुनते ही आरोपी पति को गुस्सा आ गया। उसने डंडे से बच्चों के सामने ही पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, और लाश को घाटी में फेंक दिया।
वारदात के बाद आरोपी पति 3 साल के बच्चे और ढाई साल की बेटी को लेकर घर आ गया और घर वालों को बताया कि वह घाटी में अचानक गिर गई। इसकी सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस को मौके पर पहुंची और जंगल से लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता को उसके दामाद पर शक हुआ तो पिता ने बांगो पुलिस को सूचना दी। शक के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।