भारी वाहन ने राहगीर को लिया चपेट में, हुई दर्दनाक मौत, मृतक की नहीं हो सकी पहचान
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। है। बीती रात उरगा थाना के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार भारी वाहन ने एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटनाकारित वाहन मौके से फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
यह घटना देर रात की बताई जा रही है। सड़क पर अंधेरा होने के कारण काफी देर तक राहगीर सड़क पर ही पड़ा रहा। काफी समय बाद एक बाइक सवार की नजर पड़ी जहां इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कालजे रवाना किया गया। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है।