कुसमुंडा खदान में कोयले के ढेर में लगी आग, धुएं से आसपास के लोग हो रहे परेशान
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा खदान के 29 नंबर कोल स्टॉक में पिछले एक सप्ताह से आग लगी हुई है। कोयले का चूरा और अच्छे कोयले का बड़ा हिस्सा इस आग की चपेट में आ चुका है। आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है, अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग बुझाने के लिए टैंकरों से बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग किया जा रहा है। आग बुझाने के दौरान धुएं का गुबार भी उड़ता नजर आ रहा है जिससे आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण भी हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण उनके घरों में धुआं और कोयले की गंध आ रही है, जिससे सेहत पर भी असर पड़ रहा है।