खड़ी हुंडई कार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एक हुंडई कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जहां ईडन गार्डन के सामने एक हुंडई कार अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। जहां कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे और किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।