युवक के हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के टीपी नगर क्षेत्र के तरुण गैरेज के पास हुए मर्डर की गुत्थी सुलझाने में कोरबा पुलिस बड़ी सफलता मिली है। हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपसी रंजीश के इरादे से हत्या किया था। हत्या के आरोपी को पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चूका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार खेमलाल बंजारे पर 19 नवंबर की रात जानलेवा हमला हुआ था जिसमें खेमलाल बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार आठ दिनों तक जारी था जहां उसने 28 नवंबर को दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई ने घटना का रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमाक 719/2024 धारा 109 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित किया गया जिसमे चौकी सीएसईबी एवं सायबर सेल कोरबा को दिशानिर्देश प्राप्त हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन मे टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी, डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल कि बारीकी से जांच की गई, जांच के दौरान पाया गया की मामले में घटनास्थल का निरीक्षण कर आहत का 1 जोड़ी चप्पल, एक नग गमछा तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट को जप्त किया गया है।
मामले में टीम के द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया और गवाहों के बयान को बारीकि से अवलोकन करने पर एक संदेही नीला रंग जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल पर देखा गया, जिसमे घटना स्थल के आसपास घुम रहे संदेहियों की पहचान कर उनसे पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान संदेही विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०) को तलब कर समक्ष गवाहों के पुछताछ करने पर बताया है कि टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा टीना बिनने का काम करता था तथा अपना जीवन यापन करता था। टीपी नगर में ही खेमलाल बजारे रहता था, जो आये दिन इसे कबाड़ बिनने पर चोरी करते हो कहकर गाली-गलौच करते रहता था और मारता पीटता भी था। खेमलाल बंजारे ने 18 नवंबर की रात भी उससे बहस बाजी की। अपने पास रखे देशी शराब के पव्वा से खेमलाल के सिर में मार दिया तब वह नाली में गिर गया उसी समय राजू होटल तरफ से एक मोटर सायकल वाले को आते देखा तो रोड के उस पास ट्रेलर के डाला के पिछे छिप गया और आस पास देखा तो सुलभ शौचालय के सामने स्थित ठेला के पिछे एक टॉयलेट शीट पडा था जिसे उठाकर लाया और 2 बार खेमलाल बंजारे के सिर में जोर-जोर से पटक कर उसे मार दिया, टॉयलेट शीट खेमलाल के सिर में ही छोड़ दिया।
घटना दिनांक के समय वह नीला रंग को जैकेट पहना था, विकास काठे के पेश करने पर एक पुराना इस्तेमाली नीला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। उपरोक्त घटना का प्रकरण में आरोपी विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष, बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा, के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।