दोस्ती बदला प्यार में फिर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: शादी का झांसा देकर व्यस्क युवती से लगातार अनाचार करने वाले आरोपी को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने मानिकपुर पुलिस चौकी में 1 नवंबर को लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना 3 मई के पूर्व से लगातार आरोपी शुभम निर्मलकर के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। फिर उसे विवाह करने के लिए बोलने पर शादी के लिये मना कर दिया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध कमांक- 661/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराया गया। जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त निर्देश के विवेचना कार्यवाही शुरू की गई। आरोपी की तलाश के लिए मुखबीर सक्रिय किए गए। वहीं मुखबीर से प्राप्त सूचना जानकारी पर आरोपी को कृष्णानगर कोरबा से रेड कार्यवाही कर शुभम निर्मलकर को हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. शुभम निर्मलकर पिता मनोज कुमार निर्मलकर उम्र-24 वर्ष, कृष्णानगर हनुमान मंदिर के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।