मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा, भारी भीड़ में महिला की हुई मौत
राजनांदगांव/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं शनिवार की रात डोंगरगढ़ में उमड़ी भीड़ अनियंत्रित हो गई। एक लाख की क्षमता वाली जगह पर नवरात्रि में करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच गए। शनिवार रात 12 बजे के आस-पास भगदड़ मचने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरिकेट्स भी टूट गए।
मृतक महिला की पहचान धमतरी निवासी सोनल साहू उम्र (36 वर्ष) के रूप में हुई। शनिवार देर रात मची भगदड़ हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। महिला को सुबह 5 बजे इलाज के लिए डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से कलेक्टर ने आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने और भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है। श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों को दिक्कत हो सकती है। उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें।