मछली चोरी के संदेह में हत्या, खेत में बुजुर्ग की मिली लाश
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग की लाश खेत में मिली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार की है। मृतक की पहचान ग्राम चंदनपुर निवासी लालजी पाटले उम्र (65 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं पूछताछ के दौरान एक संदेही विजय बहादुर (32 वर्ष) को हिरासत में लिया गया गया। इस दौरान विजय ने पुलिस को बताया कि वह रात में खेत में मछली पकड़ने का जाल बिछाता था और रात में मछली चोरी हो जाती थी। घात लगाए युवक ने आधी रात खेत से गुजर रहे बुजुर्ग की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। जिसकी खेत के पास सुबह लाश मिली। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।