कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में 48 हाथियों के दल का उत्पात लगातार जारी है। जिससे ग्रामीणों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाथी प्रभावित लमना गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि धान फसल का नुकसान करने पर कम मुआवजा दिया जा रहा है। क्षतिपूर्ती की राशि बढ़ाने के लिए प्रशासन से मांग की है। प्रभावित गांवों में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशासन अभी तक समस्या को लेकर गंभीर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हाथी कभी भी हमला कर देते हैं। जिस पर वन विभाग काबू पाने में कामयाब नही हो रहे हैं।
