तेज रफ्तार कार का कहर, कई वाहनों को लिया चपेट में, 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां कार की चपेट में आने से 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निहारिका मुख्य मार्ग का है। जहां मंगलवार को रात 9 बजे के आसपास गरिमा मेडिको के सामने एक अनियंत्रित कार के चालक ने एक के बाद एक कर दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। पहले एक बाइक सवार 2 युवक को रौंदते हुए दूसरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।। हादसे में पांचों घायल हो गए, इनमें शामिल बाइक सवार दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को गम्भीर चोटे आई उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान मनोज गिरी और शिव कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि कार का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला है, घटना का यह पूरा विडियो सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गया है। कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है।