मंदिर में चोरी कर रहे चोरों को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिले में चोरों ने सीतामणी स्थित शनि मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया। मौके पर पुजारी और लोगों ने चोर को पकड़कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी स्थित शनि मंदिर का है। जहां दो चोर चोरी करने पहुंचे थे, बताया गया कि पूजा में व्यस्त पुजारी का मोबाईल दोनों ने पार कर लिया था और भागने के फिराक में थे। वही पुजारी की नजर दोनों पड़ी, जिसके बाद वहां मौजुद लोगों के साथ मिलकर चोरों को पकड़ा गया, और जमकर धुनाई कर दी। वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों चोर रामसागर पारा के निवासी है। फिल्हाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।