कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक 12 वर्षीय बालक घर पर करंट की चपेट में आ गया, और बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला बांगो थाना अंतर्गत ग्राम कोनकोना स्थित छिबरीपारा का है। करंट की चपेट में आए बालक का नाम अनीश कोरवा है। अनीश घर पर ही करंट की चपेट में आ गया। हादसा के बाद परिजनों ने तत्काल डायल 112 की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा तत्काल अनीश को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।