कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां कुसमुंडा थाना क्षेत्र के देशी शराब दुकान के पास एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब करीब 35 वर्ष से युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि शराब भट्टी के पास एक युवक अचेत अवस्था मे देखा, पहले शराब के नशे में सोये होने का संदेह जताया जा रहा था। लेकिन काफी देर होने के बाद भी उसके शरीर में कोई हलचल नही होने के कारण अनहोनी की आशंका जताई गई। उसके करीब जाकर देखने पर पता चला कि युवक की मौत हो गई है। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना को पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कुसमुंडा पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कर्म का खुलासा हो सकेगा।
वही मृतक की पहचान कोरबा के पम्प हॉउस निवासी होना पाया गया। जो कि अपनी बाइक क्रमांक (CG 12 BL 1349) में कुसमुंडा आया हुआ था। शाम को कुछ लोगो द्वारा मृतक को कुसमुंडा देशी शराब की दुकान में शराब का सेवन करते देखा था। उसके बाद उसके साथ क्या हुआ और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।