स्पोर्टस सेंटर व होटल में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
अंबिकापुर/प्रथम आवाज न्यूज: जिले के आकाशवाणी चौक के समीप चोपड़ापारा स्थित स्पोर्टस सेंटर व होटल राधे कृष्ण में लगी भीषण आग। भूतल में स्पोर्टस सेंटर व उपर के तल में होटल का होता है संचालन। दमकल की कई वाहनें आग बुझाने में जुटी है। होटल में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। खेल सामग्रियों के साथ जूते, कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैली है। एक ही बिल्डिंग में दोनों व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित है। घना रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। अगल-बगल के घरों व दुकानों में आग लगने की संभावना पर लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल दिया गया है। रिंग रोड से लगा क्षेत्र होने तथा लोगों की भारी भीड़ से यातायात बाधित हो रही थी। भीड़ को हटाकर आग पर काबू पाने पूरा प्रयास किया जा रहा है। चार मंजिला बिल्डिंग के सभी तल में आग फैल चुकी है। भूतल पर आग बुझा लिया गया है लेकिन उपर के तल में सामान धू-धू कर जल रहे हैं।