कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों के मामलों में रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में दीपका पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के दो घंटे के भीतर बलात्संग के कथित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की पीडि़ता के द्वारा कथित आरोपी निवासी बोईदा थाना हरदीबाज़ार के विरुद्ध लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्संग करने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिस पर धारा 376 (2) (एन) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में उसकी पतासाजी कर रिपोर्ट के मात्र 2 घंटे के भीतर उसको फरार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। विधिवत कार्रवाई उपरांत उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।