कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है यहां कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई वही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने है पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 60 वर्षीय भद्रापारा निवासी अशोक सोनी के रूप में हुई । यह हादसा गुरुवार की देर शाम हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कुसमुंडा से बालको जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी (CG 12 AK 6775) सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण र था कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरारहो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस घटना की सूचना पर सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। और सड़क पर लगे जाम को कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा द्वारा समझाइश दी गई, जिसके बाद जाम बहाल हो सका। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरमपुर के ग्रामीणों ने बताया की बरमपुर मोड के पास तकरीबन 200 से 300 मीटर का पेंच का काम नही हुआ है, जिस वजह से सड़क जर्जर और गढ्ढे धूल युक्त हो गई है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को यहां जर्जर सड़क की हालत नही दिखाई देती है। ठेका कार्य से पूर्व एसईसीएल द्वारा लगातार यहां पर निर्माण कार्य किया जाता रहा है, परंतु जबसे ठेका कार्य हुआ है सड़क पर और गढ्ढे हो गए हैं,जिससे लोगों की जान जा रही है।