कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी से अफेयर करने वाले युवक को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया। पति ने पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक का किडनैप किया। फिर उसका गर्दन मरोड़ दिया। इसके बाद वह छटपटाने लगा तो व्हील पाना उसकी आंखों में घुसा दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। ये पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
कबीर नगर पुलिस के पास 11 अप्रैल को शोएब खान(18) की गुमशुदगी की शिकायत आई। ये शिकायत शोएब की मां मुन्नी खान ने की। इसके बाद पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शोएब को अंतिम बार चंद्रशेखर साहू के साथ देखा गया था। पुलिस को चंद्रशेखर पर शक हुआ।
कोरबा में मिली थी अधजली लाश
एक तरफ रायपुर पुलिस इस मामले में तहकीकात में जुटी थी। दूसरी ओर कोरबा की पाली थाना पुलिस को तेंदूभाठा गाजर नाला के पास अर्धनग्न लाश मिली। लाश का ऊपरी हिस्सा आधा जल चुका था। कोरबा पुलिस ने जब खोजबीन की तो उसकी पहचान रायपुर के शोएब खान के रूप में हुई। फिर कबीर नगर पुलिस ने लाश के शरीर में जो कपड़े चिपके थे। शोएब की मां को दिखाए, उसकी मां ने कपड़ों से अपने बेटे को पहचान लिया।
आरोपी बिहार से गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने जब मृतक का मोबाईल डिटेल निकाला तो अंतिम फोन संदिग्ध चंद्रशेखर साहू का ही दिखाया। जिसके बाद फरार चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को बिहार, झारखंड, सरगुजा और बलौदा बाजार रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शोएब खान ई-रिक्शा चलाता था। वो अपनी मौसी से मिलने के लिए धरसीवां आता रहता था। पड़ोस में चंद्रशेखर का भी घर है। वही से शोएब की पहचान चंद्रशेखर और उसकी पत्नी से हुई थी। इसी बीच शोएब और चंद्रशेखर की पत्नी का अफेयर शुरू हो गया।
अफेयर की बात चंद्रशेखर को पता चल गई। उसने अपने दोस्त मुकेश कुमार यादव के साथ शोएब की हत्या की प्लानिंग की। उन्होंने फोन करके शोएब को मिलने के लिए बुलाया। फिर तीनों ने धरसींवा के पास शोएब को जमकर शराब पिलाई। वहां से उसका किडनैप करके कुछ दूर ले गए, फिर नशे की हालत में उसका गर्दन मरोड़ दिया। जब वह छटपटाने लगा। तो मुकेश ने व्हील पाना को उसकी आंखों में घुसा दिया। जिससे शोएब की मौके पर मौत हो गई।
पत्नी से अवैध संबंध के शक में गुस्साए पति ने दोस्त को दी खौफनाक सजा, पहले पिलाई शराब फिर तड़पा-तड़पाकर उतारा मौत के घाट
- Pratham Aawaz
- April 15, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।