तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत निर्माणाधीन कोरबा चांपा नेशनल हाइवे मड़वारानी के पास बाइक सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार भारी वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक प्रहलाद सिह कंवर (22 वर्ष) और हरलाल बिंझवार (21 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 22 वर्षीय प्रमोद बिंझवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों बाइक सवार दोस्त पुरैना गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वे सभी पुरैन से किसी कार्यक्रम में शामिल होने गितारी गांव गए हुए थे. जहां से वापस लौटते समय ये घटना घटी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच जुट गई है. हादसे की सूचना मृतकों और घायल के परिजनों को दे दी गई है. वहीं पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।