पत्नी से विवाद के बाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, मचा हड़कंप, देखें वीडियो…..
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में नशे की हालत में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. युवक 133केवी टावर लाइन पर करीब 100 फीट ऊपर हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा. इस बीच युवक को नीचे उतरने के लिए हाई टेंशन लाइन की सप्लाई बंद कराई गई. जिसके बाद युवक को नीचे लाया गया. 4 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से वहां इस घटना को देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई।
यह घटना कोरबी पुलिस चौकी इलाके के खड़फड़ी के पोड़ी खुर्द गांव की है। जहां खडफ़ड़ीपारा मोहल्ले में स्थित विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी की उच्च दाब क्षमता लाइन में रातराम नामक एक युवक उम्र 28 वर्ष, नशीले पदार्थ का सेवन कर नशे की हालत में चढ़ गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, तब उनमें हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना कोरबी चौकी पुलिस को दी गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बिजली बंद कराकर युवक की जान बचाई. पुलिस व प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा. बताया जा रहा कि पत्नी से विवाद के बाद युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ा था।