कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:– 22 दिसंबर की दोपहर राजभवन मे विधायक लखनलाल देवांगन मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद बधाई देने वालो का ताता लग गया, सकड़ों कि संख्या में कोरबा से रायपुर पहुंचे समर्थको ने देवांगन को फुल माला पहनाया । यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा श्री देवांगन राजभवन से मंत्रालय पहुंचे जहा पर उन्हो ने मंत्री मंडल के बैठक में हिस्सा लिया ।इसके बाद वे अपने निजी निवास स्थान कचना पहुंचे जहां पर फिर से स्वागत सत्कार का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक चलता रहा श्री देवांगन शनिवार को सुबह रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे।
