कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:– कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर से लगे भालूसटका गांव में तीन भालू को देखा गया। आपको बता दें कि एक मादा भालू और उसके दो बच्चे भी शामिल हैं, जो गांव में एक किसान के बाड़ी में अमरूद और अरहर खाने घुसे हुए थे। इस घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीण भालू को खदेड़ने के लिए हाथ मे टांगी और डंडा लेकर दौड़ाते नजर आए जिसका वीडियो तेजी वायरल वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। इस दौरान लोगों से कहा गया कि वे घर में ही रहें, ताकि भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाए।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से भालू जंगल से निकल कर गांव की तरफ आ जाते हैं, जिसमें एक मादा भालू और दो बच्चे शामिल हैं, जो किसानों के बाड़ी में लगे अमरूद और अरहर को खा रहे हैं। कई बार यहां भालू दिन में भी देखा गया है जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत को माहौल बना हुआ है।