KORBA: 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फैली सनसनी
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले से एक बड़ी खबर सामने आए हैं यहां एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवक ने यहां आत्मघाती कदम किन कर्म से उठाया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आगे की जांच पड़ताल शुरू करते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसईसीएल पुराना चीफ हाउस कॉलोनी की है। जहां 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही मृतक का नाम आशुतोष है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल युवक ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया है पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।