सक्ती/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से युवती की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस समय युवती घर पर अकेली थी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र है, जो कि प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। परसदा कला की रहने वाली प्रियंका साहू (23 वर्ष) की हत्या हुई है। वह सेकंड ईयर की छात्रा थी। शनिवार की सुबह युवती की मां और पिता काम करने के लिए गए हुए थे। 11 बजे जब युवती घर में अकेली थी, तो एक युवक वहां पहुंचा और युवती की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी। उसके बाद मौके से भाग गया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला कि युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। प्रेम-प्रसंग का मामले सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।