दर्दनाक सड़क हादसे में कोरबा के मेडिकल कारोबारी की हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा के मेडिकल कारोबारी की बिलासपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है। रतनपुर बाइपास रोड में युवक की तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई, जिससे वह गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वही हादसे में गाय की भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कोरबा के पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाला राहुल अरोरा पिता प्रदीप अरोरा (32) मेडिकल एजेंसी चलाता था। गुरुवार को वह अपने व्यावसाय के सिलसिले में कोरबा से बाइक में सवार होकर बिलासपुर आया था। यहां काम निपटाने के बाद देर रात कोरबा लौट रहा था। राहुल रतनपुर बाइपास रोड पर पहुंचा था। तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक सामने सड़क पर खड़ी गाय से टकरा गई, जिससे वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने उसे इलाज के लिए रतनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार की सुबह सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। रतनपुर टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि इस हादसे में बाइक की ठोकर से गाय की भी मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजन को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया गया है।