कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में लगभग 40 हाथियों का एक दल आसपास भ्रमण कर रहा है। वही कल कोरबी पुलिस चौकी के समीप दिखा हाथियों का दल आज पास के एक गांव के आसपास पहुंचा है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को लगातार सतर्क किया जा रहा है और हाथियों की निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।