कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के परसाखोला वाटरफॉल में एक बड़ा हादसा हुआ हुआ है। यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा एक दसवीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बालको क्षेत्र के परसाखोला वाटरफॉल की है। जहां दीपका निवासी दसवीं का छात्र आज सुबह अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। 7:30 के आसपास वे नहाने पानी में उतरे, इसी दौरान दो छात्र पानी की गहराई में डूबने लगे। बाकी छात्रों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। जिसमें से एक छात्र को बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक लापता हो गया। दोस्तों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजुद आसपास के ग्रामीणों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी देर बाद छात्र के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
मृतक छात्र की पहचान अनुराग द्विवेदी दीपका निवासी के रूप में हुई है। जो कि डीएवी स्कूल गेवरा का छात्र था। बताया जा रहा है कि मृतक के माता और पिता तिर्थ यात्रा पर द्वारका गए हुए हैं। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।