Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

Home

22 जनवरी के लिए रूट चार्ट जारी, इन रास्तों को किया गया डायवर्ट, देखें रूट चार्ट…..

22 जनवरी के लिए रूट चार्ट जारी, इन रास्तों को किया गया डायवर्ट, देखें रूट चार्ट…..

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिले में भी विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सर्वमंगला मंदिर के सामने हसदेव घाट पर नमामि हसदेव वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में भी कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया गया है। इन आयोजनों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं/नगरजनों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात पुलिस के द्वारा आवागमन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट निर्धारित किये गए हैं।जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही है।

यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज कुमार राठौर ने बताया कि 22 जनवरी, सोमवार को बड़ी मालवाहन गाडियों का आवागमन सर्वमङ्गला मार्ग में सुबह 10 बजे से पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। बूटा चौक कुसमुंडा से राताखार, प्रगति नगर रोड प्रतिबन्धित रहेगा। इस दरम्यान दर्री बांध से बाल्को, उरगा रोड खुला रहेगा। अन्य वाहनों की पार्किंग बरबसपुर स्कूल मैदान में कार, मोटर साइकिल पार्किंग किये जायेंगे। जश्न रिसॉर्ट, मल्टीप्लेक्स सुनालिया पार्किंग, चित्रा टाकीज रानी गेट स्कूल में पार्किंग होगी। ग्राम उरगा तरदा की तरफ से आने वाले वाहन 04 नंबर खदान की तरफ पार्किंग करेंगे। जिसको कुसमुंडा से कोरबा आना है उसे बल्गी, एनटीपीसी से आना होगा। जिनको कोरबा से कुसमुंडा जाना है उनके लिए एनटीपीसी से बलगी, कुसमुंडा तरफ से जाना होगा। बस और सिटी बस के लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए 22 जनवरी को उक्त निर्धारित मार्ग और पार्किंग का उपयोग करें।

परिवर्तित मार्ग व निर्देश:-

.बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आएंगे।
.कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया निगम मल्टीस्टोरी पार्किग में पार्क करेंगे।
.कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेंगे।
.कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकार एनटीपीसी होकर कोरबा आएंगे।
.कुसमुण्डा तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करेंगे।
.दर्री की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी प्रगतिनगर में खड़ी करेंगे।
.तरदा की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में पार्किंग करेंगे।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...