कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले की उरगा थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरीखार गांव का है जहां में 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की है। मृतक की पहचान राजेश उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जहर सेवन से पहले उसने अपनी बुआ के बेटे राहुल उरांव को फोन कर आखिरी बार बात कर लेने की बात की थी। ऐसा कहने पर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए राहुल जब राजेश के घर पहुंचा तब वह सोया हुआ था और उसके बगल में एक कोल्ड्रिंक की बोतल थी जिससे जहर की दुर्गन्ध आ रही थी। इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजेश के माता और पिता काफी साल पहले गुजर चुके हैं। राजेश अपनी तीन बहन और एक भाई के साथ रहता था। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर रही है।