12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को 12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकली थी। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया तो वहां भी छात्रा नहीं पहुंची थी। इसके बाद परिजनों ने मानिकपुर चौकी में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जांच में पता चला कि आरोपी स्कूल में सामान डिलीवरी के दौरान छात्रा के संपर्क में आया था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। पुलिस की टीम ने रायपुर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़िता को सकुशल बरामद किया। आरोपी घनश्याम केवट जांजगीर जिले का रहने वाला है, जो रायपुर में एक निजी कंपनी में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह कोरबा आया था और छात्रा को अपने साथ रायपुर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।