कोरबा: कोरबा जिले में एक सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग की सर्वमंगला कंपोजिट शराब दुकान का यह मामला है जहां दुकान का सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात खुद स्वीकार की है।
जब एक ग्राहक ने देशी शराब खरीदी तो उसने बोतल का सील टूटा हुआ पाया। ग्राहक ने इसका विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए सेल्समैन से पूछताछ की। वीडियो में महेंद्र सिंह ने खुद की पहचान बताते हुए शराब में पानी मिलाने की बात स्वीकार की।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले के पाली, सर्वमंगला, निहारिका और बांकी मोंगरा की शराब दुकानों में मिलावट के मामले सामने आ चुके हैं। आबकारी विभाग ने इन मामलों में कार्रवाई भी की है। जिले की शराब दुकानों में कर्मचारियों की भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी करती है।
इस व्यवस्था पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन एजेंसी के अधिकारी इन शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस संबंध में आबकारी विभाग के बीट प्रभारी विजिता रानू भगत ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।