शराब पीने के बाद दो लोग मौत के मुंह में समाय, इलाके में मच गया हड़कंप
जांजगीर/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शराब पीने के बाद 2 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के भटली गांव का है। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी उम्र (65 वर्ष) निवासी उदयभाटा और रोहित सतनामी उम्र (25 वर्ष) निवासी भटली के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था जिससे शराब में जहर मिले होने की आशंका जताई जा रही है। यह भी बात सामने आई है की बहन अपने भाई को यह शराब पिलाना चाह रही थी लेकिन उसके दोस्तों ने यह शराब पी ली और दोनों की मौत हो गई।
नवागढ़ थाना प्रभारी इस पूरे मामले में परिजनों और बहन से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों का दावा है कि शराब की सील खुली हुई थी, जिससे शराब में जहर मिलाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।