लापता किशोर की डेम में मिली लाश, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा….
रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: रायगढ़ जिले के पाकुट डेम में एक किशोर की लाश मिली है। मृतक की पहचान निलेश नायक उम्र (17 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने डेम में रेस्क्यू कर शव को बरामद कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जहां कुर्रा निवासी निलेश नायक उम्र (17 साल) 3 नवंबर को अपने घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना लैलूंगा थाना में दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। तब लोगों से जानकारी मिली कि उसे लैलूंगा के खम्हार डेम के जामबहर स्थिति पाकुट डेम की ओर जाते देखा गया है। ऐसे में पुलिस डेम के पास पहुंची तो यहां उसका बाईक व चप्पल मिला। जिसके बाद आशंका जतायी जा रही थी कि वह डेम में डूब गया है। तब लैलूंगा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को डेम में रेस्क्यू शुरू की।
रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम डेम में रेस्क्यू करने उतरी और सुबह करीब 10 बजे उसका शव डेम के किनारे में मिला। जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में यह पता चला कि वह अपने दोस्तों से आत्महत्या करने से कैसा लगता है यह सवाल कर रहा था। जिसके बाद संभावना यह भी जतायी जा रही है कि उसने आत्महत्या किया हो। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।