युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला गोढ़ी गांव का है। जहां एक 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले रोशन खड़िया के रूप में हुई है। शुक्रवार की सुबह सुबह गांव के बाहर उसका शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।