दुर्ग: जिले के पौहा गांव में एक हृदय विदारक घटना में तीन साल के मासूम सिद्धांत की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा मोबाइल पर कुछ देखता हुआ मटर खा रहा था, तभी अचानक मटर का दाना फेफड़े में फंस गया।
परिजनों ने बताया कि उसी दौरान उसके चाचा ने उससे मोबाइल ले लिया, जिससे बच्चा अचानक घबरा गया और मटर का दाना फेफड़ों में जा फंसा। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने घरेलू उपायों से दाना निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इसके बाद उसे शंकराचार्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही बच्चे की सांसें थम गईं। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मासूम की मौत से गांव में भी शोक की लहर है।