मदनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, कार ने तीन लोगों को लिया चपेट में, दो की मौके पर ही मौत
कोरबा: कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हाईवे का है, जहां एक ब्रेक डाउन ट्रेलर के चालक और परिचालक सड़क किनारे खड़े होकर वाहन की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे में कार चालक को भी चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है। मदनपुर के पास हाईवे पर यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर वाहन ब्रेक डाउन हो गई थी, जिसे सुधार कार्य करने के लिए झारखंड निवासी कृष्णा मुरारी पाण्डेय (42 वर्ष), सोनभद्र (यूपी) निवासी उस्मान खान, अमित पाण्डेय नामक युवक हाइवे पर खड़े हुए थे। इसी दौरान कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रही कार क्रमांक (CG 04 LG 7728) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कृष्णा मुरारी व उस्मान खान की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि बीएनएसएस की धारा में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।