मंदिर जा रहे कांवरियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में भगवान रुद्रेश्वर मंदिर में कांवड़ लेकर जलाभिषेक करने की परंपरा है। सावन माह के इस पावन मौके पर तीन कांवरिए भी इस धार्मिक यात्रा पर निकले थे। लेकिन अर्जुनी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया।
तीनों कांवरिए यात्रा पर निकले थे इसी बीच तेलीनसत्ती गांव में एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है और श्रद्धालुओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। सावन के पवित्र महीने में हुए इस हादसे ने पूरे गांव और कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है।