कोरबा: कोरबा जिले के सुतरा मोड़ के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रायपुर से अपने निजी निवास वीरपुर लौट रही थीं। मंत्री का काफिला जैसे ही सुतरा मोड़ के पास पहुंचा, उन्होंने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े दो युवकों को देखा।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मंत्री राजवाड़े ने तुरंत काफिला रुकवाया और खुद घटनास्थल पर पहुंचकर युवकों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बिना समय गंवाए मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
मंत्री ने फोन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से भी संपर्क कर तत्काल इलाज के निर्देश दिए। उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते घायलों को समय पर इलाज मिल पाया और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। एक युवक के पैर में गंभीर फ्रैक्चर आया है, जबकि दूसरे को भी कई चोटें आई हैं।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की इस त्वरित मानवीय पहल की क्षेत्रवासियों और आम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री ने एक सच्चे जनप्रतिनिधि की तरह संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मदद की, जिससे घायलों की जान बच पाई।