कोरबा: कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में राखड़ डंप एरिया से एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव बुरी तरह से राख में दबा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बालको के रिसदी लालघाट से कुछ दूरी पर राखड़ डंप एरिया से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो राख में दबा हुआ एक शव दिखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है वही व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो साझा की गई है जिससे शव की जल्द से जल्द पहचान हो सके।