कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन फानन घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना करतला थानांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा के पास की है। जहां कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर कोयले का बिखराव हो गया। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में ट्रेलर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, ट्रेलर की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई है।