कोरबा: जिले में तीन युवकों ने फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली की। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर शराब के नशे में ट्रैक्टर चालकों से कागजात मांगे और 1000 रुपए लेकर उन्हें छोड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही असली पुलिस हरकत में आई और तीनों फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर निवासी जतिन साहू बुधवार को बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी के समीप अपने ट्रैक्टर लेकर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक क्रेटा कार क्रमांक सीजी 16 सीटी 0427 में सवार होकर तीन युवक मौके पर पहुंचे और अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए जतिन साहू से उसके ट्रैक्टर के दस्तावेजों की मांग करने लगे और ट्रेक्टर के दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर जतिन से हजारों रुपए की डिमांड की गई बाद में जब सौदा नहीं हुआ तो तीनों युवकों ने अपने आपको पुलिस अफसर बताते हुए जतिन साहू से 1 हजार रुपए वसूली कर मौके से क्रेटा कार से फरार हो गए।
बाद में जतिन साहू को संदेह हुआ कि कार में सवार युवक फर्जी पुलिस अफसर थे जिसके बाद उसने तत्काल इस मामले की शिकायत बांगो पुलिस से की थी। बांगो पुलिस ने मामला सामने आते ही तत्काल एफआईआर दर्ज की और क्रेटा कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी जिला कोरिया के ग्राम लेदरी निवासी जाहिद खान उर्फ सोनू, अजोय नायडू, प्रकाश गोंड़ उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
