कोरबा: जिला जेल से फरार हुए चार विचाराधीन कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने व्यापक सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर इस अभियान के लिए 8 निरीक्षक और उप निरीक्षकों सहित कुल 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह टीम लगातार फरार कैदियों की तलाश में विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
आपको बता दें कि जिला जेल में विचाराधीन कैदी शनिवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे जेल की चारदिवारी को फांद कर फरार हो गए थे। जिसके बाद जिला पुलिस की टीम जिले भर में नाकेबंदी कर खोजबीन कर रही थी लेकिन उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने फरार कैदियों की खोजबीन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की है। जिसमें कुल 8 निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर सहित कुल 50 से अधिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों को व साइबर सेल की टीम को यह टास्क दिया गया है।
बताया जा रहा है नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में नगर कोतवाल मोतीलाल पटेल, प्रमोद डडसेना, नवीन कुमार, प्रेमलाल साहू, युवराज तिवारी, अभिनवकांत ठाकुर, लक्ष्मण खूंटे व साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी को टीम में शामिल किया गया है इसके अलावा टीम में प्रत्येक निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर के साथ 4-4 जवानों को तैनात किया गया है। यह टीम लगातार फरार आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर ली जाएगी।
फरार कैदियों की जानकारी देने पर मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम, सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय
जिला जेल से फरार चार विचाराधीन कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर फरार आरोपियों की जानकारी देने पर 10,000 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति यदि इन फरार आरोपियों के बारे में जानकारी देता है, तो उसे 10,000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
सूचना देने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस कंट्रोल रूमः 07759-222483
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार डनसेनाः 7693913611
पुलिस लगातार फरार कैदियों की खोज में लगी हुई है। हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन इनाम की घोषणा के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है।