प्रेम-प्रसंग में युवती ने पिया कीटनाशक, हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक युवती की कीटनाशक का सेवन करने से जान चली गई। युवती ने अपने घर पर ही जहर खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंच ही रहे थे कि उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के नगवा गांव का है। मृतका युवती का नाम कीर्ति रात्रि उम्र (19वर्ष) है, जो कि नगवा गांव निवासी थी। बताया जा रहा है कि युवती और पड़ोसी ललित लहरे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने भागकर शादी भी कर ली थी। इस दौरान दोनों गांव लौटे तो सरपंच और कोटवार की मौजूदगी में बैठक हुई। घर लौटने के बाद युवती ने अपने घर में हार्पिक नामक कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसने अपने परिजनों को यह जानकारी दी। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंच ही रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टर ने परीक्षण करने के साथ कीर्ति पात्रे को मृत घोषित कर दिया।