प्रेमिका को दूसरे साथ देख भड़का प्रेमी, ब्लेड से किया वार, टीपी नगर क्षेत्र की घटना
कोरबा: जिले के टीपी नगर स्थित नया बस स्टैंड में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी अन्य युवक के साथ घूमते हुए देख लिया फिर क्या था गुस्से से आगबबूला हुए प्रेमी ने पास में रखे ब्लेड से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमले में बीच-बचाव करने आई युवती को भी चोटें आई हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेमी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना टीपी नगर स्थित नया बस स्टैंड की है। बताया जा रहा है कि कापू थाना निवासी युवती सूरज नगेसिया के साथ बस से जैसे ही उतरी, उसे देखते ही आरोपी मनोज सारथी ने हमला कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक और युवती को अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मनोज सारथी को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।युवती कापू थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो सूरज नगेसिया के साथ मौजूद थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।