पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले में कल थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम ग्राम छोटे गुमडा में मारपीट से एक युवक गंभीर घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए हायर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। कल ग्राम छोटे गुमडा निवासी सुकमनी दास (45वर्ष) ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे भावेश महंत (18वर्ष) पर छोटे गुमडा निवासी सुधीर गुप्ता (29वर्ष) ने डंडे से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भावेश बेहोश हो गया। जब भावेश के माता-पिता और बहन ने सुधीर से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में आरोपित पर अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घायल युवक का प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रायपुर रिफर किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव, एएसआई विल्फे्रड मसीह के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम आरोपी सुधीर गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपित सुधीर गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता उम्र 29 वर्ष, ने बताया कि भावेश और उसके परिवार के साथ पहले से ही रंजिश चल रहा था। 1 जनवरी के शाम भावेश दास महंत इसके घर पास आया था तो पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने के नियत से लकड़ी के डण्डा से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया। कुछ देर बाद जब भावेश के पिता, मां एवं उसके बहन आये तो उन्हें भी गाली गलौज मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लकडी के डण्डा जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।