कोरबा: कोरबा जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच सोमवार की शाम देवपहरी पिकनिक स्पॉट में घूमने पहुंचे पांच युवक-युवतियां अचानक जलस्तर के बढ़ जाने के कारण बाढ़ में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह पूरा मामला लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपहरी वॉटरफॉल का है। संजय नगर और मिशन रोड के रहने वाले 5 युवक-युवतियां कार से देवपहरी वॉटरफॉल घूमने आए थे। इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटरफॉल का जल स्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ता देख अन्य लोग बाहर आ गए, लेकिन पांच लोग फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव काफी तेज था और रात भी हो गया था। अंधेरा होने से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आई। रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से देर रात कड़ी मशक्कत के बाद 300 मीटर रस्सी के सहारे एक-एक कर पांचों पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डीएसपी ब्रेडिंट मिंज के नेतृत्व में रेस्क्यू चलाया गया।