नेशनल हाईवे पर पहुंचा हाथियों का झुंड, थम गए वाहनों के पहिए, झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल, देखें वीडियो…..
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कटघोरा वनमंडल में लगातार हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। वहीं आज कटघोरा से चोटिया नेशनल हाईवे के बीच ग्राम मड़ई के पास आने जाने वाले राहगीरों की जान उस वक्त आफत में आ गई जब बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड सड़क पार करते दिखा। जिसकी वजह से हाइवे पर काफी समय तक वाहनों की रफ्तार थम रही।हाथियों के झुंड में कई बेबी एलिफेंट भी शामिल है। इस दौरान लोग हाथियों का वीडियो बनाने सड़क पर उतर गए, और वीडियो बनाने लगे।
थोड़ी देर बाद सभी हाथी बिना नुकसान पहुंचाए जंगल के भीतर चले गए। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के द्वारा लगातार हाथी प्रभावित ग्रामीण इलाकों तक पहुंच कर मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को किसी भी काम के सिलसिले में जगलो की तरफ नही जाने की सलाह दी जा रही है। ताकि किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।